Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रिया के ड्रग्स कनेक्शन में NCB का सुपर एक्शन , मुंबई-गोवा में ड्रग्स पेडलरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रिया के ड्रग्स कनेक्शन में NCB का सुपर एक्शन , मुंबई-गोवा में ड्रग्स पेडलरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी 

मुंबई । अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई - गोवा में कई ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ कार्रवाई की है । इस दौरान कुछ लोगों को दबोचा गया है । एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व एनसीबी सुपर एक्शन में नजर आ रही है । रिया के संपर्क में रहने वाली ड्रग्स पेडलर कैजान से हुई पूछताछ में उसने अनुज केशवानी का नाम लिया था , जिससे मिले इनपुट के बाद शनिवार तड़के से ही एक बार फिर से मुंबई - गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी का दौर जारी है । इन छापेमारी के लिए कुछ तेज तर्रार अफसरों की टीम बनाई गई है , जो इन ड्रग्स पेडलरों को दबोचने के बाद कुछ सुराग जुटाएंगे और फिर जाकर रिया द्वारा बताए गए कुछ सुपर स्टार पर शिकंजा कसा जाएगा । 

बता दें कि रिया ने अपनी पूछताछ में सुशांत के फॉर्म हाउस और उसके घर पर होने वाली पार्टियों में ड्रग्स के इस्तेमाल के साथ ही उन लोगों के नामों का भी खुलासा किया था ,जो बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं और बड़े नाम हैं । रिया के संपर्क में आए ड्रग्स पेडलर कैजान से पूछताछ में उसने अनुज केशवानी का नाम लिया था ।

अब जब एनसीबी ने केशवानी से सच उगलवाना शुरू किया तो उसने कई इनपुट दिए , जिसके आधार पर शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई बदस्तूर जारी है । इस दौरान कुछ पेडलरों को दबोचा गया है , जिनके मोबाइल फोन की गहन जांच करने के बाद उन लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी , जिनके नाम रिया ने पूछताछ में लिए हैं । 


इससे इतर , यह बात भी सामने आई है कि लॉकडाउन के दौरान भी भारी मात्रा में सुशांत के स्टाफ और शोविक के बीच ड्रग्स को यहां से वहां ले जाने का क्रम जारी था । इस दौरान कूरियर के जरिए भी ड्रग्स को यहां से वहां भेजा गया , जिसमें कूरियर ब्वाय ने अब दीपेश सावंत और शोविक चक्रवर्ती की शिनाख्त कर ली है । 

 

Todays Beets: